बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI।पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में लोकल लेविल इलेक्शन-2017 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़़ंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नेपाल-इण्डिया डिस्ट्रिक्ट लेविल ज्वाइंट को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक सिद्धार्थ काटेज नेपालगंज में सम्पन्न हुई। जिसमे इण्डिया साइड से जिलाधिकारी बहराइच अजय दीप सिंह, श्रावस्ती से दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक बहराइच सुनील कुमार सक्सेना, श्रावस्ती के विजय ढुल्ल सहित वन, लोक निर्माण, एसएसबी व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा नेपाल साइड से सीडीओ बांके रवि लाल पंथा, जिला जज तेज नरायन पाउडेल, सीडीओ बर्दिया विशनू बहादुर थापा, सीडीओ डांग मेघनाथ कफले सहित पुलिस, वन सहित अन्य सम्बन्धित विभागांे के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान नेपाल में हो रहे लोकल लेविल इलेक्शन-2017 के दौरान सहयोग करने तथा 12 जून 2017 के प्रातः 07ः00 बजे से 14 जून 2017 तक सीमा सील करने, वन सम्पदा की देखभाल व उसके स्मलिंग पर प्रभावी अंकुश लगाने, दोनांे राष्ट्रों द्वारा संयुक्त पेट्रोलिंग एवं सतर्कता बरतने, मादक पदार्थों की तस्करी व सीमा स्तम्भों सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी बहराइच श्री सिंह ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के दौरान नेपाल द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेपाल में हो रहे लोकल लेविल इलेक्शन में हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार का आश्वासन जिलाधिकारी श्रावस्ती श्री मीणा द्वारा भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री सक्सेना व श्रावस्ती श्री ढुल्ल द्वारा क्रास बार्डर रिलेटेड कानून व्यवस्था व क्राइम रोकथाम के सम्बन्ध में आवश्यक विचार विमर्श करते हुए अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
डीएफओ, कतर्नियाघाट जेपी सिंह ने नोमैन्स लैण्ड में अतिक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए दोनों राष्ट्रों की ओर से नियमित पेट्रोलिंग किये जाने पर प्रकाश डाला। जबकि डीएफओ बहराइच आरपी सिंह ने नेपाल में अवैध आरा मसीनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाई किये जाने का सुझाव दिया ताकि वन सम्पदा के कटान पर रोक लाया जा सके। साथ ही वन्य जीवों के अवैध शिकार व जंगलों को आग से बचाने के दिशा में प्रभावी कार्यवाई किये जाने पर बल दिया। इसी प्रकार दोनों राष्ट्रों के पुलिस, एसएसबी व अन्य अधिकारियों द्वारा आवश्यक विचार-विमर्श करते हुए एक दुसरे को भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी, बहराइच विद्या शंकर सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा एसपी शुक्ला, मिहींपुरवा (मोतीपुर) कुवंर वीरेन्द्र मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा सुरेन्द्र कुमार यादव, एसएसबी के कमान्डेन्ट, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा नेपाल साइड से सुपरिडेन्ट टेक प्रसाद राय, राजू अधिकारी, डीएफओ पुष्प राज बरतौला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी मौजूद रहे।