28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​मंदसौर में मारे गए किसानों को मुआवजे का मरहम, 1 करोड़ देगी शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर हिंसा में मारे गए पांच किसानों के परिजनों के लिए एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे का ऐलान किया है, वहीं गंभीर रूप से घायलों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इसके अलावा मृतक किसानों के परिवार में से एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी. सीएम शिवराज ने मंदसौर की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ट्वीट किया कि घायलों के इलाज की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार उठाएगी. शिवराज ने किसानों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि वे किसी के बहकावे में ना आएं.
मान ली गई हैं वाजिब मांगें

सीएम शिवराज ने बताया कि किसान भाइयों की सभी वाजिब मांगें मान ली गई हैं और इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. शिवराज ने कहा, ‘मेरी सरकार किसानों की सरकार है. हमारी सरकार ने सदैव किसानों के हित में आगे बढ़कर कार्य किए हैं.’

शिवराज ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर इस आंदोलन को हिंसक बनाने का आरोप लगाया है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही किसानों के इस आंदोलन को राजनीतिक रंग देने में लगी हुई है.

सपा ने की दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

गौरतलब है कि मंदसौर में पिछले 11 दिनों से जारी किसानों के प्रदर्शन में मंगलवार को फायरिंग से पांच किसानों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. समाजवादी पार्टी ने मृतकों के परिजन को दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

मंदसौर जाएंगे राहुल गांधी

मंदसौर की घटना को कांग्रेस ने काला दिन बताया. वहीं सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले दो दिनों में पीड़ितों के परिवार से मिलने मंदसौर जाएंगे. इस दौरान वे प्रदर्शन कर रहे किसानों से भी मिलेंगे. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने घटना से जुड़ी पूरी रिपोर्ट राहुल गांधी को दी है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें