28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

ममता कुलकर्णी भगोड़ा घोषित



मुंबई। ठाणे की विशेष अदालत ने विकी गोस्वामी और फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को भगोड़ा घोषित किया है। कई करोड़ के इफेड्रिन मामले में अदालत ने मंगलवार को दोनों की संपत्ति जब्त करने का भी निर्देश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी।

ठाणे पुलिस ने बीते वर्ष सोलापुर में एवन लाइफसाइंस पर छापा मारा था। इस छापे में पुलिस ने करीब 18.5 टन इफेड्रिन जब्त किया था। इसकी कीमत 2000 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

नार्को ड्रग एवं मादक पदार्थ (एनडीपीएस) अदालत के न्यायाधीश एचएम पटवर्धन द्वारा आदेश देने के बाद सरकारी वकील शिशिर हिराय ने कहा, ‘अब कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सक्रिय होना पड़ेगा। पुलिस को 30 दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करानी होगी। पुलिस को आरोपियों की संपत्ति जब्त करने और उनके पते पर वारंट भेजने की शक्ति दी गई है।’

पिछले महीने अभियोजन पक्ष ने ममता और विकी को भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई शुरू करने की अनुमति मांगी थी। अभियोजन ने कहा था कि अब केवल उन्हें अदालत से भगोड़ा घोषित करना ही शेष रह गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें