सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर थाना मानपुर क्षेत्र मुंडेरी ग्राम घाटमपुर में वारदात के बाद इस प्रकरण में सन्तोष कुमार वर्मा सचिव व् सिचाई विभाग के कर्मचारियों ने कहा की हम अपनी आवाज़ शासन तक पहुचा रहे है हमे न्याय चाहिए हमारे जूनियर इंजीनियर कुंदन लाल पर ग्राम घाटमपुर में जानलेवा हमलावरो की पुलिस ने गिरफ्तारी नही की तो हम लोग अनिश्चित कालीन धरने व् हड़ताल पर बैठ जाये गे। कहा
अगर सरकारी कर्मचारियों पे इस तरह भू माफिया जानलेवा हमला करे गे तो कैसे हम लोग
अपनी डियूटी निभाये गे ।
इधर थाना मानपुर एसो विनोद यादव ने मामले की F. I . R. दर्ज कर अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही का अस्वाशन दिया है