28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​रमाबाई मैदान में जमकर हुआ योगदिवस का पूर्वाभ्यास…

लखनऊ, दीपक ठाकुर।21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है विभिन्न संस्थानों से इस दिवस को बेहतरीन बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर भी लगाया है एक माह पूर्व से ही इस आयोजन को सफल बनाने की इस मुहिम में सैकड़ों योग शिक्षकों ने हजारों लोगो को योग की बेहतरीन शिक्षा दी जिसका नज़ारा आज रमाबाई मैदान पर दिखाई दिया।

21 जून को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 51 हज़ार लोगों के साथ इसी मैदान में योगासन करेंगे जिसका पूर्वाभ्यास आज किया गया कार्यक्रम सफलता से सम्पन्न हो इसी इरादे से मुख्यमंत्री और राज्यपाल खुद रमाबाई स्थल पहुंचे और वहां की व्यवस्था से रूबरू हुए।

पूर्वाभ्यास के मद्देनजर आज सुबह से ही रमा बाई मैदान में योग करने आये लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी सभी को क्रमबद्ध तरीके से उस स्थान तक पहुंचाया गया जहां उनको योग करना था जिसको लेकर वहां का मैनेजमेंट भी काफी सतर्क दिखाई दिया भारी भीड़ के बावजूद बिना किसी असुविधा के सभी ने बेहतरीन योग कर ये दिखाने का प्रयास किया कि योग से वास्तव में जीवन सुखमय बनता है।रमाबाई मैदान पर आए योग शिक्षकों ने इस मौके पर सेल्फी भी खूब ली जिससे उनका उत्साह साफ झलक रहा था।

अब 21 जून यानी अंतरष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां का नज़ारा और भी दिलचस्प दिखाई देगा भीड़ में इजाफे के साथ साथ लोगो का उत्साह भी चरम पर होगा जब प्रधानमत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित तमाम देश वासी एक साथ योग करेंगे।मोदी सरकार की इस मुहिम को पूरा और सफल बनाने में उन संस्थानों और शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है जिनकी मेहनत की वजह से ना सिर्फ लोग योग के प्रति जागरूक हुए है बल्कि उन्होंने इसे अपनी जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा भी बना लिया है।वाकई अनुशासन क्या होता है ये आज योगाभ्यास के पूर्वाभ्यास पर दिखाई भी दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें