नई दिल्ली, एजेंसी । लम्बे समय से सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि उनका सरकारी नौकरी करने के सपना बहुत जल्द साकार होने वाला है।
बता दें कि 10वीं पास युवाओं के लिए बम्पर बहाली निकली है. साथ ही उन्हें साईकिल चलाने की भी जानकारी होनी चाहिए. बताया जा रहा है कि इस पोस्ट के लिए खाली पदों की संख्या 4982 (लगभग 5000) हैं.
साथ ही इस पद पर ज्वाइन करने वाले उम्मदीवारों को 2500 मासिक वेतन भी दिया जाएगा. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. जो उम्मीदवार इस जॉब को प्राप्त करना चाहते हैं वो संबंधित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.
जबकि SC/ST/OBC/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. बता दें कि यह बड़ी भर्ती भारतीय डाक विभाग ने पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल में निकाली है. जिसका संबंधित वेबसाइट www.appost.in है. यहां क्लिक करके और भी जरुरी जानकारी ली जा सकती हैं