28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

आगामी राष्ट्रपति चुनावों पर बसपा ने अपना स्टैंड साफ कर दिया


लखनऊ: आगामी राष्ट्रपति चुनावों पर बसपा ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है| पार्टी ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने की घोषणा की है| गुरूवार को पार्टी मुखिया मायावती ने एक बयान जारी कर कहा है कि नई परिस्थिति में दोनों उम्मीदवारों की विशेषताओं की तुलना करने पर साफ है कि अन्य विपक्षी दलों की प्रत्याशी मीरा कुमार, एनडीए के उम्मीदवार से ज्यादा लोकप्रिय और काबिल हैं|

उन्होंने कहा है कि बीजेपी और एनडीए ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर दलित वर्ग के रामनाथ कोविंद का नाम, प्रतिपक्षी पार्टियों से बिना कोई सलाह-मश्विरा किए ही एकतरफा तौर पर घोषित किया था| इस संदर्भ में यूपीए और अन्य विपक्षी पार्टियों की गुरूवार को नई दिल्ली में बैठक हुई| इसमें राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को विशेष निर्देशों के साथ अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा था| इसमें मीरा कुमार को सर्वसम्मति से अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया|

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें