विधायक ज्ञानदेव आहूजा
अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ भाजपा के एमएलए मोर्चा खोल रहे हैं। वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब ज्ञानदेव आहूजा ने भी यही रास्ता अपनाया है।
दलित अत्याचार और लव जिहाद जैसे मामलों को लेकर अलवर के रामगढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने अपनी ही सरकार के होम मिनिस्टर पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं कल वे अपनी मांगों को लेकर धरने पर भी बैठेंगे।
अलवर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने बताया कि मंगलवार को वे रामगढ़ थाने पर धरना देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले लंबे समय से रामगढ़ थाना अधिकारी और सीओ साउथ अनिल बेनीवाल कुछ लोगों के साथ मिलकर अवैध खनन के डंपरों के जरिए लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।
आहूजा के अनुसार खनन माफिया विधायक की बातों को अनसुना कर दलित लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। लव जिहाद की शिकायतों पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आहूजा की शिकायतें गृहमंत्री ने भी टालीं
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया
विधायक ज्ञानदेव ने इस तमाम मामले की शिकायत गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से भी की। आहूजा का आरोप है कि गृहमंत्री कटारिया राजस्थान में किसान आंदोलन का हवाला देते हुए टाल दिया।यह आंदोलन समाप्त हो गया, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
आहूजा ने कहा कि इन दोनों पुलिस अधिकारियों को एक समुदाय विशेष के आला नेता का संरक्षण मिला हुआ है। जिसके कारण इस तरह की मनमानी हरकतें पुलिस कर रही है। ज्ञानदेव ने कहा कि यदि जल्द ही इन दोनों पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित आईजी के कार्यालय पर भी धरना देंगे।