28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​कलयुगी बेटे ने  किया पिता का क़त्ल !

सीतापुर -अनूप पाण्डेय:NOI 
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना सदना  क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नेवादा खुर्द में अशोक 35 पुत्र इंदल ने अपने ही पिता इंदल की हत्या कर दी।

बीती रात को अशोक ने पैसे को लेकर हुए विवाद में अपने पिता इंदल की हत्या कर दी अशोक की चार शादिया हुई थी अशोक नसे का आदि थी ईसी कारण चारो पत्नी एक एक कर घर से भगति रही ।अशोक पांचवी शादी के लिए पिता से पैसे मांग रहा था पैसे मांग रहा था क्योकि इंदल के बड़े बेटे रमेश के सबसे छोटे पुत्र सुजीत का मुन्डन अभी   ही नवरात्रि में हुआ था जिसमे एक लाख रुपया खर्च हुआ था जिसमे से 50000 हजार अशोक मांग रहा था ।


कल इसी बात को लेकर घर पर काफी झगड़ा हुआ था जिसकी सुचना पर 100 डायल गयी थी मौके पर पहुची पुलिस को आरोपी तो नहीं मिला पर घर वालो को समझा बुझा कर चली आई थी रत में अशोक वापस आया तब फिर से झगड़ा किया उसकी सुचना इंदल पत्नी मुन्नी देवी गोंदलामऊ चौकी गयी थी लेकिन चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्र का एक्सिडेंट हो जाने की वजह से पुलिस ने रात भर उनको वाही पर बिठाये रखा सुबह 5 बजे जब वह घर पहुचे तो इंदल के ऊपर गमछा ओड़ा  देखा जब गमछा उठाया तो देखा की पूरा सरीर खून से लथपथ था ।और इंदल की मौत मौके पर ही हो गयी थी ।इस सम्बन्ध में एस•पी•शुक्ल ने बताया की मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही  है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें