28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

नहीं लिया आतंकियों से बदला तो लखनऊ के हज हाउस से नहीं निकलने देंगें हज यात्रा


दिनांक 10 जुलाई 2017 को बाबा अमरनाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर आतंकवादियो द्वारा किये कायराना हमले एवं श्रद्धालुओं की मृत्यु पर हिन्दू सेना ने अत्यधिक् क्रोध प्रकट कर इसे केंद्र सरकार , कश्मीर की राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही करार दिया है साथ ही में *हिन्दू सेना ने यह भी चेतवानी दी है की अमरनाथ यात्रियों पर हमले का उचित बदला न लेने पर लखनऊ से हज़ यात्रा नही होने दी जायेगी ।

हिन्दू सेना प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज निगम ने कहा की आतंकवादियो द्वारा अमरनाथ यात्रियों पर किये गए हमले एवं उनकी हत्या से सम्पूर्ण देश आहात है ये हमला भारत एवं संपूर्ण हिन्दूओ की पवित्र आस्था पर घोर हमला है, केंद्र सर्कार सिर्फ निंदा व्यक्त कर अपनी जिमेदारी से बच नही सकती , पहले हमारे सेना के जवानो पर कायराना हमला होता है , फिर बंगाल में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दूओ के घर दुकाने जला दी जाती है उन्हें पलायन करने पर मजबूर किया जाता है और अब हिन्दुओ की बड़ी आस्था पर हमला किया जाता है और अमरनाथ यात्रा पर निर्दोष शिव भक्तो की आतंकवादियो द्वारा हत्या कर दी जाती है ।

हिन्दू सेना केंद्र की भाजपा सरकार से ये मांग करती है पाकिस्तान एवं भारत देश के अंदर पनप रहे पाक परस्त लोगो को सबख सीखा उन पर तत्काल कार्यवाही करे , आखिर केंद्र सरकार और राज्य सरकारे कब तक निंदा व्यक्त करती रहेगी , अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायराना हमले से देश का हिन्दू समाज आहात है ,देश का बहुसंख्यक हिन्दू समाज अपनी धार्मिक यात्राओ को लेकर इस्लामिक कट्टरपंथियो द्वारा खतरे में रहता है ।

इस पर हिन्दू सेना प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज निगम , जिला अध्यक्ष हिमान्शु अवस्थी , महानगर अध्यक्ष / प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू रावत , राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन चतुर्वेदी , प्रदेश सचिव डब्लू सिंह , प्रदेश महासचिव अमित गुप्ता , जिला प्रभारी रजनीश अवस्थी , प्रदेश प्रवक्ता देवी प्रसाद पाण्डेय , प्रदेश् महामंत्री / कानपूर मंडल अध्यक्ष मनीष अवस्थी , प्रदेश सचिव अनुराग सिंह , मीडिया प्रभारी दिनेश राजपूत , अनूप शुक्ल आदि अन्य समस्त हिन्दू सेना कार्यकर्ताओ ने आक्रोश व्यक्त किया है ।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें