28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​शक्ति परीक्षण में फेल हुए भाजपा समर्थित बीडीसी

कोयलसा ब्लाक प्रमुख कुमारी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को होने वाले शक्ति परीक्षण में भाजपा समर्थक बीडीसी फेल साबित हो गए। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली बीडीसी पूजा यादव सहित उनके एक भी समर्थक बैठक में नहीं पहुंचे। ब्लाक प्रमुख कुमारी देवी अपने छह समर्थकों के साथ अंतिम समय तक बहस के लिए इंतजार करती रहीं,मगर विरोधी पक्ष के सदस्य नहीं पहुंचे। ऐसे में कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया। ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर खतरे टलते ही प्रमुख कुमारी देवी के समर्थकों में जश्न का माहौल छा गया। कोयलसा ब्लाक प्रमुख सपा समर्थित कुमारी देवी पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र यादव की पत्नी हैं। उनके खिलाफ जून माह में भाजपा समर्थित संतोष यादव की पत्नी पूजा यादव ने जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दी थी। इस पर डीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस करने और कोरम पूरा होने पर मतदान कराने के लिए बुधवार को सुबह 11 बजे से दो बजे तक का समय निर्धारित किया था। निर्धारित समय से पूर्व ही एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी के साथ ही अन्य अधिकारी बैठक की कार्रवाई पूरी करने के लिए पहुंच गए थे। बैठक शुरू होने से पूर्व एडीएम प्रशासन ने कहा शक्तिपरीक्षण दिखाएं। इस पर ब्लाक प्रमुख ने कहा विरोधी पक्ष तो अभी तक नहीं आए हैं। दो बजे तक विरोधी पक्ष के बीडीसी में से एक भी सदस्य नहीं पहुंचे। यही नहीं अविश्वास प्रस्ताव नोटिस देने वाली बीडीसी पूजा यादव भी शक्तिपरीक्षण का मुकाबला नहीं करने पहुंची। सिर्फ ब्लाक प्रमुख कुमारी देवी ही अपने छह समर्थकों के साथ पहुंची थीं। एडीएम प्रशासन ने कहा अविश्वास प्रस्ताव पर बहस और मतदान के लिए कुल 91 बीडीसी में से 46 बीडीसी की उपस्थिति अनिवार्य है। ऐसे में कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया। ब्लाक प्रमुख कुमारी देव अपने पद पर बनी रहेंगी। इतना सुनते ही ब्लाक प्रमुख समर्थक जश्न में डूब गए। प्रमुख और उनके पति को माल्यार्पण कर बधाई देने वालों को तांता लग गया। बधाई देने वालों में सपा विधायक डा.संग्राम यादव भी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यों से होती है। ब्लाक प्रमुख कुमारी देवी के साथ सभी बीडीसी ने साफ करा दिया कि व्यक्ति की ईमानदारी और सरलता से ही उसकी पहचान होती है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख बर्मन यादव,बजरंगी,श्यामसुंदर गुप्ता, दशरथ यादव, श्यामधर चौबे,रामदीन मौर्य, शिव प्रसाद ,डा. नरेंद्र यादव,उदयराज यादव, इंद्रमणि यादव, शरीफ मोकादम आदि उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें