(सरफराज अहमद)
नानपारा बहराइच । शुक्रवार को नानपारा क्षेत्र के तमाम प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्राथमिक विद्यालय नानपारा एवं जूनियर विद्यालय नानपारा देहात का वृक्षारोपण का संयुक्त कार्यक्रम हुआ जिसमें एक गोष्ठी भी सम्पन्न हुई। गोष्ठी के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष अभय मदेशिया तथा विशिष्ठ अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम गुप्ता, अशोक जायसवाल, आशीष पाण्डेय, ओम प्रकाश शर्मा जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एन0पी0आर0सी0 हाजी मुहम्मद मुस्तफा ने की तथा संचालन प्रधानाध्यापक परवीन जहरा जैदी ने किया। इस मौके पर उपस्थित बच्चों को वृक्ष से लाभ की जानकारी देते हुए वक्ताओं न कहा कि वृक्ष जहां स्वच्छ हवा प्रदान करते है वही बारिश लाते है, तथा पर्यावरण को शुद्ध करते है, गोष्ठी के उपरान्त भाजपा नेताओें ने स्कूल में वृक्षारोपण किया इसी प्रकार कोरियन बनकटी, बहादुरपुरवा, आम्बापोखर, हाड़ा बसहरी, बड़ा भुलौरा सहित तमाम विद्यालयों में वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ। इस मौके पर राहुल पाण्डेय, अरूण गुप्ता, शमीम आरा, प्रतिमा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।