28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मासिक बैठक में कार्यों की हुई समीक्षा,उजागर हुई कमियां……..

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक में उजागर हुई कमियां,आधा दर्जन आशाओं पर गिरी गाज,,,,,,,


कानपुर :(मो0महमूद)NOI :-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। टीकाकरण में गिरावट पर बिधनू ,बिल्हौर, घाटमपुर की स्थिति बहुत खराब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए श्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा एम ओआई सी रिव्यू नहीं करते हैं ।अधिकारी आशाओं को मोटिवेट करें या सख्त कार्यवाही करें।एमओआईसी बिल्हौर को 7 आशाओं के कार्य में लापरवाही पर कल शाम तक टर्मिनेट करने के निर्देश दिए व जानकारी मेल पर भेजने व नए एक्टिव लोगों का चयन करने के निर्देश दिये। शिवराजपुर एम ओआई सी ने जानकारी दी 5 एएनएम मैटरनिटी लीव पर है। श्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा बच्चों को टीका न लगवाने पर राशन कार्ड निरस्त होगा। श्री सिंह ने कहा 50 साल से ऊपर कार्य में रुचि ना लेने वाले डॉक्टर,एएनएम के नाम स्क्रीनिंग कमेटी को दिए जाएंगे। डब्लू एच ओ से डॉक्टर रचना अग्रवाल ने जानकारी दी की 2018 तक संपूर्ण टीकाकरण देश में हो जाए यह लक्ष्य रखा गया है। जननी सुरक्षा योजना में शिवराजपुर, चौबेपुर भीतर गांव की खराब स्थिति पर श्री सिंह ने नई आशाओं को भर्ती करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा सभी ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम में ए. सी अवश्य लगवाएं । सभी सीएचसी, पीएचसी सुरक्षित व निशुल्क प्रसव की जानकारी की होर्डिंग्स लगवाएं व इसकी फोटो दें ।श्री सिंह ने जेएसवाई बेनिफिट्स (प्रसव उपरांत मातृत्व लाभ) पर भीतरगांव 25% वबिधनू 49% भुगतान पर नाराजगी जताई व कल तक कार्य पूरा न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी दी ,साथ ही दो एडिशनल सीएमओ को इस कार्य को देखने के निर्देश दिए। बैठक में श्री सिंह को 2122 आशाओं को पेमेंट होने की जानकारी दी गई। श्री सिंह ने लेबर रूम में बच्चों के जन्म पर वजन हेतु अच्छी से अच्छी डिजिटल वेइंग मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।बैठक में बताया गया कि जिला अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष के स्कूली बच्चों को नजर के चश्मे जांच के उपरांत चश्मे दिए जाते हैं ।630 बच्चों को नजर के चश्मे दिए जाएंगे इस बात की जानकारी उपलब्ध कराई गई ।बैठक में डेंगू ,मलेरिया उपचार एवं निरीक्षण हेतु गाड़ियों की आवश्यकता व सीएचसी, पीएचसी पर मोबाइल नेटवर्किंग की समस्या पर नेटवर्किंग लिस्ट देने के निर्देश श्री सिंह ने दिए। एच बी एन सी कार्यक्रम के अंतर्गत गृह भ्रमण 15% से 60% तक पहुंच गया है इसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई ।इस अवसर पर सीएमओ श्री आर के सिंह ,सीएमएस श्री एस के पांडे ,डफरिन अधीक्षिका सुश्री नीता चौधरी सहित अन्य अधिकारी व डॉक्टर मौजूद रहे।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें