ऑपरेशन मुलाकात के तहत दरगाह पुलिस ने शुरू की पहल,लोगों से मुलाकात कर उनका विश्वास जीतने का किया प्रयास,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आई जी जोन मोहित अग्रवाल के निर्देशन पर जनपदीय पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुलाकात की कार्य योजना पर अमल करना शुरू कर दिया है जिसका शुभारम्भ करते हुए जनपद के तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर और स्थानीय
थाना दरगाह के थाना प्रभारी संजय दूबे ने अपनी पहल करते हुये क्षेत्रीय नागरिकों से मुलाकात कर सीधा संवाद करना शुरू कर दिया है और इसी के क्रम में आज उन्होंने अपने सहयोगी महिला पुरुष पुलिस जवानों के साथ देहात संस्था की बालिकाओं से उनके छात्रावास पहुंच कर उनसे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी।इस मौके पर महिला पुलिस की जवानों ने उनके साथ बैठ कर बातें करने के अलावा एक साथ भोजन भी किया।इस मौके पर संस्था की स्वंय सेविकाओं के अलावा संजय दूबे व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।