पटना। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बन चुकी है। आज इस सरकार का विधानसभा में विश्वासमत हो रहा है। इसके लिए बिहार विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें नई सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। इसके लिए विधानसभा शुरू हो चुका है। विधानसभा शुरू होने के बाद विपक्ष के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव ने इतना जबरदस्त भाषण दिया कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी दोनों उनका मुंह ताकते रहे।
खास बातें-
बिहार विधानसभा में भारी हंगामा हो रहा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर बोलते हुए तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बॉस कहकर संबोधित करते हुए कहा कि आप हे राम से जय श्रीराम हो गए। उन्होंने कहा कि नीतीश को पता है कि वह हमें नहीं हटा सकते। उन्होंने कहा कि नीतीश ने छवि चमकाने के लिए यह सब ढकोसला किया। नीतीश कुमार दलित, अल्पसंख्यक विरोधी हैं। पहले संघमुक्त भारत की बात करते थे अब उसी में मिल गए।
तेजस्वी ने कहा कि गांधी के हत्यारों से जाकर मिल गए हैं नीतीश कुमार। नीतीश कुमार को ललकारते अंदाज़ में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार में हिम्मत होती तो वो मुझे बर्खास्त करते। दरअसल, नीतीश मेरे आत्मविश्वास से डर गए। उन्होंने कहा कि जब आप पहले से भाजपा के साथ थे तो चार साल क्यों बरबाद किया। नीतीश कुमार अवसरवादी राजनीति कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को धोखा दिया
तेजस्वी ने बीजेपी के सीनियर नेता और मौजूदा डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर तीखा हमला किया और कहा कि आप किस मुंह से विधानसभा में हंस रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि मुझ पर सिर्फ एफआईआर होने की वजह से नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया क्या वह ऐसा कानून बनाएंगे जिसमें एफआईआर होने पर इस्तीफा दिया जाए। तेजस्वी यादव ने 41 मिनट के भाषण में नीतीश कुमार और भाजपा पर जबरदस्त आक्रामक हमला बोला।
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके साथ ही 20 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार अचानक गिर गई। भाजपा के समर्थन से गुरुवार को नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह छठी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं, भाजपा के सुशील कुमार मोदी ने उप मुख्यमंत्री शपथ ली।