मृतक शिवम की फाइल फोटो
लखनऊ। राजधानी में दिन की शुरुआत बेहद खौफनाक हुई। अलीगंज इलाके में एक युवक को सरेराह पीट-पीटकर कुछ लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद मृतक के परिवारीजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। दिन दहाड़े युवक की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
अलीगंज इलाके में महज 21 साल के शिवम नाम के युवक को कुछ लोगों के द्वारा सरेराह लोहे की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और सैकड़ों की संख्या में आसपास मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे। किसी राहगीर के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। मृतक की जीजा की माने तो पुरानी रंजिश में शिवम की हत्या की गई है।
मृतक शिवम पिछले 3 सालों से लखनऊ के अलीगंज इलाके में रहकर गैस रिफलिंग का काम कर रहा था और अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। परिवारीजनों के मुताबिक मृतक का सीतापुर में दीवाली के दौरान पड़ोस के गांव वालों से कुछ झगड़ा हो गया था। जिसमें गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करा दिया गया था और शिवम लखनऊ में आकर अपना व्यवसाय कर रहा था।
शिवम को सुबह उसका एक दोस्त पूछने के लिए आया था जिसके द्वारा फोन कर हत्यारों के इस बात की जानकारी दी थी कि शिवम घर से कुछ ही देर बाद निकलने वाला है। जिसके बाद शिवम को सरेराह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया और वहां खड़े लोग तमाशबीन बन कर घटना को देखते रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर इस घटना के पीछे का असली कारण क्या है।
सीसीटीवी से पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाये हैं और आस-पास के लोगों से भी गवाही ली गई है। तो वही परिवार के लोगों के द्वारा भी पुराने विवाद का जिक्र इस बात को साफ करता है कि इस घटना को बेहद ही सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।
दरअसल, पहले मृतक शिवम के एक दोस्त का सुबह-सुबह घर आना और उससे मिले बगैर वापस लौट जाना इस बात को बताने के लिए काफी है कि उसी के द्वारा शिवम की रेकी की गई और मौका पाकर अन्य लोगों ने घात लगाकर शिवम को मौत के घाट उतार दिया।