लखनऊ: केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करने के बाद बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों संयुक्त महारैली की हुंकार भरने वाले लालू यादव की ही तर्ज पर उनसे पहले अब समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव ने मोदी और योगी सरकार के खिलाफ खुली जंग की घोषणा कर दी है।
पार्टी आगामी नौ अगस्त को ‘ अंग्रेजों, भारत छोड़ो आन्दोलन’ की वर्षगांठ के मौके पर यूपी के सभी 75 जिलों में रैली करेगी। वहीं इस दौरान स्वयं अखिलेष यादव अयोध्या में रैली का नेतृत्व करेंगे। इस आंदोलन के जरिए समाजवादी पार्टी केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार के खिलाफ निशाना साधेगी।
नौ अगस्त को यूपी के हर जिले में रैली, खुद अखिलेश अयोध्या में करेंगे विरोध का शंखनाद
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का तीन माह से अधिक का कार्यकाल बीत जाने के बाद और छह माह तक सरकार को समय देने की बात करने वाली समाजवादी पार्टी ने तय समयावधि से पहले ही आन्दोलन की राह पकड़ने की ठान ली है।
पार्टी की रणनीति के मुताबिक नौ अगस्त को सूबे के हर जिले में योगी-मोदी सरकार के खिलाफ रैली की जायेगी और इस बावत तैयारी भी कर ली गयी है। सूत्रों बताते हैं कियूपी के सभी जिलों में होने वाली रैली के लिए कौन सा नेता किस जिले में रहेगा, ये सब तय हो चुका है।
खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने लिए अयोध्या का चयन किया है। साफ है कि अखिलेष यादव अयोध्या में रामलला की धरती पर खड़े होकर भाजपा का पर्दाफाष करने का हर संभव प्रयास करेंगे।