सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थाना कोतवाली के चौकी के अन्तरगत रामचंद्र पुत्र अनन्त निवासी ग्राम रघुनाथपुर ऐनी थाना मिश्रित साइकिल से कल्लीचौराहा स्थित इलाहाबाद यू,पी,ग्रामीण,बैंक शाखा कल्ली मे अपने आवास का पैसे निकालने आज आया था 12 हजार रुपये निकाल कर लगभग 2 बजे साइकिल से ही अपने घर रघुनाथपुर जा रहा था कल्ली और औरंगाबाद रोड पर कल्ली गाँव के दक्षिण डेंगरा गाँव के सामने पहुचा ही था कि पीछे से एक बाइक पर तीन लोग सवार आ घमके, और रामचंद्र को असलहे दिखाकर रोक लिया, रामचंद्र के पास से 12000/रुपये और पास बुक छीन कर औरंगाबाद की तरफ भाग निकले. रामचंद्र ने कल्ली पुलिस चौकी को तहरीर दे दी है