मेडिकल कराने के लिये लाये गये मुलजिम ने जिला अस्पताल में काटा गंगामा, भागने का किया प्रयासबहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI:- स्थानीय जिला चिकित्सालय में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल के लिये लाये गये एक 307 के अभियुक्त द्वारा हंगामा काटते हुये भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस फोर्स की मुस्तहदी से जीप में डाल कर वापस ले जाया गया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना रामगाँव क्षेत्र का एक शातिर अपराधी तथा थाना रामगाँव में दर्ज 307 का मुलजिम कलाम को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा उसके डॉक्टरी परीक्षण के लिये आज जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां उसने इमरजेंसी वार्ड में हंगामा शुरू करते हुये भीड़ जमा कर ली और उस भीड़ का फायदा उठाते हुये पुलिस पकड़ से भागने का प्रयास किया जिसे मौके पर मौजूद रामगाँव थाने की पुलिस ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर उसे बिना मेडिकल कराये गाड़ी में लाद कर वापस हो गये।