28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​अलीगढ़ में नमाज के बाद बवाल, सीओ समेत आठ घायल




अलीगढ़ : रेलवे रोड पर सात अगस्त को हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी दिलाने की मांग को लेकर लोगों ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल काटा। पुलिस पर पथराव व फाय¨रग की, जिसमें सीओ विशाल पांडेय, दो थाना प्रभारी, एक चौकी प्रभारी समेत आठ लोग घायल हो गए। जवाब में पुलिस को आंसू गैस के साथ फाय¨रग करनी पड़ी। इस घटना से शहरभर में अफवाहों का बाजार गरम रहा। फिलहाल शांति है। पुलिस, पीएसी व आरएएफ संवेदनशील इलाकों पर नजर रखे है।

सात अगस्त को गांधीपार्क क्षेत्र के सराय बैरागी रेलवे रोड निवासी दो भाई वसीम व आशू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने छह घंटे बाद आरोपी कचौड़ी विक्रेता सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। उसका भाई व एक नौकर फरार है। पीड़ित पक्ष की मांग पर जिला प्रशासन ने 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की संस्तुति शासन को भेज दी है, लेकिन पीड़ित परिवार इससे सहमत नहीं था। कई दिन से मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग चल रही थी। तीन दिन से आशंका जताई जा रही थी कि जुमे की नमाज के बाद इस मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर सकते हैं, हुआ भी यही। कुछ कथित नेताओं ने नमाज के बाद यह मांग प्रशासन के सामने रखने का एलान किया। दोपहर दो बजे नमाज के बाद नारेबाजी शुरू हो गई। एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, एडीएम सिटी श्याम बहादुर सिंह, एसडीएम पंकज वर्मा प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुट गए, तभी शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने मस्जिद से लोगों को शांत करते हुए कहा भी कि प्रशासन के माध्यम से 50-50 लाख के मुआवजे की मांग सरकार को भेजी जाएगी। शहर मुफ्ती के इस आश्वासन पर आधी से ज्यादा भीड़ लौट गई। 50-60 लोग वहीं कोतवाली के सामने जमे रहे। इन लोगों ने एक मांग और रख दी कि हम कलक्ट्रेट पर जाकर ज्ञापन देंगे। अफसरों ने इसकी अनुमति नहीं दी। इनमें से कुछ लोग मान भी गए। राजी न होने वालों ने हंगामा कर आपस में ही मारपीट कर दी। पुलिस ने रोका तो पथराव व फाय¨रग कर दी। सिर में पत्थर लगने से मदारगेट चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह घायल हो गए। एसओ जवां अमित यादव व एसओ देहलीगेट अनुज कुमार भी चोटिल हो गए। कोतवाली के सामने खड़े पुलिस के वज्र वाहन का शीशा तोड़ दिया गया। आरएएफ के वाहनों पर भी पथराव किया। पुलिस ने जवाब में लाठीचार्ज किया। आंसू गैस छोड़ी और फाय¨रग भी की। जामा मस्जिद के पास बारहसैनी धर्मशाला मंदिर पर भी पथराव हुआ। उपद्रवियों ने वहां संचालित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त को भी लूटने की कोशिश की, मगर शाखा प्रबंधक के चैनल गेट बंद कर लेने से उपद्रवी सफल नहीं हुए। खैर अड्डा, चंदन शहीद रोड, घास मंडी में भी भगदड़ मच गई। एसएसपी राजेश पांडेय, डीएम ऋषिकेश भास्कर यशोद पुलिस बल के साथ चंदन शहीद रोड पहुंचे तो उपद्रवियों ने फाय¨रग कर लौटा दिया। दोपहर सवा दो बजे बिगड़े हालात साढ़े तीन बजे काबू में आए। आरएएफ कमांडेंट हेलाल फिरोज ने भी भीड़ को चंदन शहीद रोड से खदेड़ा।

…………

प्रायोजित पथराव हुआ है। वीडियो फुटेज के जरिये उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है। सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें