कभी महागठबंधन में रहकर एक साथ बड़े भाई छोटे बिहार सरकार चला रहे थे. लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है. बड़े भाई (लालू यादव), छोटे भाई (नीतीश कुमार) की राहे जुदा हो चुकी है. लालू प्रसाद यादव से अलग होकर नीतीश कुमार फिर से अपने पुराने सहयोगी बीजेपी के साथ सरकार चला रहे हैं. लालू यादव अब नीतीश कुमार की पोल खोलने में जुट गए हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव महागठबंधन टूटने के बाद आज पहली बार सिवान में जनसभा को संबोधित की है. लालू यादव अपने पुराने अंदाज में नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. लालू यादव की यह जन सभा दारोगा राय कॉलेज परिसर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सार्वजानिक मंच से बिगूल फूंका. महागठबंधन टूटने के बाद लालू यादव नीतीश की जड़ खोदने में जुट गए हैं. इस क्रम में लालू यादव ने जदयू के कद्दावर नेता अवध बिहार चौधरी को राजद में शामिल करवाया. सिवान की राजनीति के बड़े चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले चौधरी के राजद में शामिल होने से जदयू को काफी बड़ा झटका लगा है. गौरतलब है कि चौधरी कभी लालू प्रसाद के बेहद करीबियों में जाने जाते थे. पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के अलावे अवध बिहार चौधरी के राजद में होने से राजद को काफी मजबूती प्रदान करेंगे.