सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विधसन सभा सेउता में निर्धारित कॉर्यक्रम के अनुसार बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों हाल जानने के लिए सेवता विधानसभा क्ष्रेत्र के मारुबेहड़ पहुचे। इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 2 बजे रेउसा पहुंचा, जहां विधायक ज्ञान तिवारी ने कॉर्यकर्ताओ के साथ सीएम का स्वागत किया। इसके बाद सीएम का काफिला बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र मारुबेहड़ के लिए रवाना हुआ। सीएम ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ है। उन्होंने कहा बाढ़ में लापरवाही व भ्रस्टाचार बर्दाश्त नही किया जायेगा। बाढ़ का स्थायी समाधान बोल्डर वाले तटबंध बनाकर किया जाएगा। योगी ने कहा कि विधायक ज्ञान तिवारी ने घाघरा व शारदा को गोमती नदी से जोड़ने का जो सुझाव दिया है, उस पर सरकार गंभीरता के साथ विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री भी यहा की बाढ़ विभीषिका को लेकर गंभीर है, कोई पीड़ित अनुमन्य सहायता से वंचित न रहे। बाढ़ राहत को लेकर धन की कमी नही है। खाद्यान, केरोसिन, भोजन, नाव स्टीमर व राहत शिविर को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है। इससे पहले ज्ञान तिवारी ने बाढ़ के स्थायी समाधान, पीड़ित लोगो को सुरक्षित स्थान पर बसाने, आवास, बिजलीं, पानी, सोलर व स्वास्थ्य सहित बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने व बाढ़ क्षेत्र के लिए पाँच हज़ार प्रधान मंत्री आवास देने, मावेशियी की देखभाल, राहत कार्यो में बढ़ोतरी व गांजरी क्षेत्र में रोजगार का मामला, मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। सांसद राजेश वर्मा ने भी बाढ़ के स्थायी समाधान की बात कही। इस दौरान दस बाढ़ पीड़ितों को आवासीय पट्टे, पांच को राहत राशि की चेके व पांच लोगो को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया। इससे पूर्व सीएम ने बाढ़ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
रेउसा स्थित ज्ञान तिवारी के आवास पर बने हैलीपैड पर जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बाढ़ के समाधान व राहत सामग्री को लेकर चर्चा की। सभा का संचालन ओम प्रकाश मिश्रा ने किया। इस दौरान आईजी जयनारायन सिंह, डीएम डॉ सारिका मोहन, विधायक शशांक त्रिवेदी, रामकृष्ण भार्गव, सुरेश राही, महेंद्र यादव, सुनील वर्मा, अजय गुप्ता, मान सिंह, अचिन मेहरोत्रा, राहुल जायसवाल बच्चे बाजपेई, दिनेश शर्मा, सलिल सेठ, मनोज त्रिवेदी, मनोज मिश्रा, आनंद दीक्षित, सत्यप्रकाश मिश्रा, सौरभ गिरि, सुधीर सिंह, गुड्डू पांडेय व अमित तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजू