28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​गोरखपुर में योगी बोले, ‘दिल्ली में बैठा युवराज स्वच्छता अभियान के महत्व को नहीं समझ सकता’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरपुर दौरा करने पहुंचे, उनका यह दौरा स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी अभियान के तहत अहम है। वहीं हाल ही में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एक साथ कई बच्चों की मौत हुई थी, इस मामले पर जहां कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन सप्लाई की वजह से बच्चों की मौत हुई थी वहीं योगी सरकार का कहना है कि गंदगी की वजह से बच्चों की मौत हुई है।

आज अपने दौरे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आजपास की गंदगी को दूर कर काफी हद तक बीमारियों से बचा जा सकता है। गंदगी की वजह से इंसेफेलाइटिस फैलता है इसलिए इंसेफेलाइटिस को रोकने के लिए स्वच्छता जरूरी है।”

आपको बता दें, गोरखपुर और उसके आस-पास का इलाका जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी से बहुत बुरी तरह प्रभावित है।

इस मौके पर योगी विपक्ष पर भी हमला करना नहीं भूले। योगी ने कहा, “राजनीति से भी गंदगी दूर होनी चाहिए और इस घटना के लिए पुरानी सरकार जिम्मेदार है क्योंकि स्वच्छता अभियान की ओर ध्यान अपेक्षित नहीं दिया गया।”

राहुल पर तंज कसते हुए योगी ने कहा, “गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनाया जाना चाहिए। दिल्ली में बैठा युवराज स्वच्छता अभियान के महत्व को नहीं समझ पाएगा। उनके लिए गोरखपुर पिकनिट स्पॉट है, लेकिन उन्हें यहां पिकनिक स्पॉट बनाए जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें