28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​सराहनीय कार्यों की वजह से चर्चे में आये एस.आई अशोक कुमार

लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI।अपनी डियूटी के प्रति हमेशा सचेत रहने वाले थाना पसगवां के एस.आई अशोक कुमार इन दिनों अपने अच्छे कार्यों की वजह से काफी चर्चे में है।

अशोक कुमार पहले थाना निघासन में थे जहाँ इन्हें जो हल्का दिया जाता था उस हल्के में लगभग क्राइम का ग्राफ खत्म हो जाता था।

अब इन्हें थाना पसगवां में तैनाती मिली वहाँ भी इन्होंने अपने सराहनीय कार्य करने शुरू कर दिए है।

बताते चले की बीते दिनों एस.आई अशोक कुमार ने मैगलगंज नई बस्ती निवासी सुनील कुमार पुत्र नरेश को एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिराफ्तार किया।


पिछले 20 साल से फरार चल रहा 2500 का इनामी अपराधी बबलू पंडित निवासी मुल्लापुर थाना पसगवां को पुआया सहजहाँपुर में किया गिरफ्तार।

एस.आई अशोक कुमार के सराहनीय कार्यों को देख थाना पसगवां व क्षेत्रवासी काफी सराहना करते नजर आ रहे है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें