सीतापुर-अनूप पण्डे,मोहित शुक्ला-NOI।
चक्र तीर्थ पर अष्ठ कोणीय आरती देख मंत्र मुग्ध हुए।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सुप्री शिद्ध नैमिषारण में पडोसी देश नेपाल से इंजीनियर दाम्पत्य ने सीतापुर के विश्वविख्यात तीर्थ नैमिष राज की आरती कर माँ ललिता देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया,इस दौरान उन्होंने नैमिष की पावन धरा के बारे में वरिष्ट पत्रकार जीतेन्द्र अवस्थी से जानकारी प्राप्त किया,
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को नेपाल के धनगढ़ी निवाशी इंजी0 नवींन ओझा अपनी धर्मपत्नी पूनम पंत ओझा के साथ नैमिष में व्यास पीठाधीस्वर महाराज अनिल शास्त्री जी व पत्रकार जीतेन्द्र अवस्थी से 88 हजार ऋषि मुनियों के बारे जानकारी प्राप्त किया,ततपश्चात राजघाट हनुमान गाढ़ी सूत गद्दी चक्र तीर्थ आदि के दर्शन किया,श्री ओझा ने बताया कि नैमिष आकार के मन मन्त्र मुग्ध हो गया।श्री ओझा नेपाल सरकार में टिकापुर नगर पालिका में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।