मेरठ। सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का अवैध कॉम्पलेक्स प्रशासन ने चंद घंटो में ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक मेरठ के बेगमपुल सोतीगंज मोड़ पर स्थित जमीन पूर्व सपा नेता शाहिद मंजूर की पत्नी के नाम पर है। इस जमीन पर पिछले कुछ समय से कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा था। जमीन का नक्शा नियमों के अनुसार प्रथम तल का है और कॉम्पलेक्स बहुमंजिला बनाया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर टीम लेकर पहुंच गई और कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग ढ़हा दिया।
चार और भी हैं पार्टनर
इस कॉम्पलेक्स में 4 अन्य लोग भी पार्टनर हैं। कॉम्पलेक्स को शहर का नामी बिल्डर इस कॉम्पलेक्स को बना रहा था। जिसकी सूचना पर मेरठ कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार ने बिल्डिंग को ध्वस्त करने का आदेश दिया। मौके पर उच्च अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
सपा नेता के कुछ समर्थकों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताया। लेकिन प्रशासन अपना काम कर लौट गई। वहीं, सपा नेता शाहिद मंजूर ने इसे बदले की भावना में की गई कारवाई बताया है। शाहिद मंजूर ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को वोट ना देने के कारण उन पर यह कारवाई की गई है।