सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर में कुछ ऐसा ही मामला ब्लॉक खैराबाद के ग्राम सरैया मलहुई में देखने को मिला जहां पर बच्चों को पढ़ाने की जगह बच्चों को बेरहमी से मारा पीटा जाता है
जब इस जब इस विषय में न्यूज वन इंडिया ने पड़ताल किया तो मामला चौका देने वाला सामने आया ।
ग्रामीणों ने बताया प्रधानाचार्य द्वारा मिड डे मील में बच्चों के खाने मैं बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है बच्चों की उपस्थिति मात्र 56 है उपस्थिती रजिस्टर पर अंकित किए जाते हैं 107 बच्चे पीड़ित बच्चे से मीडिया टीम ने जब बात की तो उनके मां बाप ने बच्चे की पीठ और हाथ खोल कर दिखाया बच्चे की पीठ पर 50 बरतें बढ़ी हुई थी । बच्चे ने बताया कि कलम की वजह से संजीव सर ने मुझे बहुत मारा मेरा कलम खराब था इसी वजह से बच्चे के माता-पिता ने थाना खैराबाद में 24, 8, 2017 को लिखित तहरीर दी मगर 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी न किसी ने जांच किया ना पड़ताल किया जब इस विषय में न्यूज़ इन इंडिया की टीम ने बीएसए सीतापुर से बात किया तो उन्होंने जांच करवाने का आश्वासन दिया कहा जो दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी आपको बताते चलें कि पूर्व में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जी ने निरीक्षण में बहुत से खामियां पाई थी जिसको चलते प्रधानाध्यापक को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया था प्रशासनिक पावर की वजह से प्रधानाध्यापक कुछ ही दिनों में बाहर हो गया ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रशासन नहीं कुछ कर रहा है तो हम लोग तालाबंदी इस विद्यालय पर कर देंगे अब देखना है की बीएसए ने जो कहा है, क्या जांच होकर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होती है या नहीं।
बच्चों का कहना है कि यहां के अध्यापक आए दिन बच्चों को मारते-पीटते हैं और खाने में बहुत गंदा खराब खाना देते हैं जिसकी वजह से कुछ बच्चे खाना खाते भी नहीं है बच्चों के माता पिताओं का कहना है प्रधानाध्यापक 7:00 बजे के बजाए 8:00 से 9:00 बजे के बीच आते हैं और हाजिरी रजिस्टर में 7:00 बजे की इंट्री करते हैं मगर समय से ना तो आते हैं ना बच्चों को पढ़ाया जाता है ।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के लाख प्रयासों के बावजूद भी शिक्षक अपनी मनमानी करते है समय समय पर निर्देशन करने के बाउजूद भी प्रधानाअध्यापक अपनी मनमानी तरीके से विद्यालय को संचालित करते रहते है