28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​पुलिस के आगे खनन माफिया नतमस्तक !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।

संदना थाने में सीज खड़े ट्रेक्टर ट्राली 
संदना। संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहरा घाट पर खनन करते हुए दो ट्रेक्टर ट्राली संदना पुलिस ने मौके पर पकडा
संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध सफेद बालू का खनन करने वाले खनन माफिया पुलिस की इतनी सकती के बाउजूद भी उनके हौसले ओर भी मज़बूद नजर आ रहे है बृहस्पतिवार दिनाँक 31/08/3017 की रात्रि में एस● आई● सियाराम चौरसिया व एस● आई● ह्रदय नाथ चतुर्वेदी  मय हमराही सचिन कुमार , सचिन गौतम , गौरव सिरोही गस्त कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर रात्रि एक बजे एसआई सियाराम चौरसिया एस आई ह्रदय नाथ चतुर्वेदी व हमराही के साथ लोहराघाट पर पहुँचे । पुलिस को देख खनन माफिया मौके से फरार हो गए लेकिन मौके पर से दो ट्रैक्टर ट्राली महिंद्रा 335 up 34x 3825 व महिंद्रा 265 डीआई up 34 ah 8806  मिले जिनको पुलिस बल के द्वारा खीच कर संदना थाने 

लाकर ट्रेक्टर ट्राली मय बालू के सीज कर दिया गया ।
संदना थाना अध्यक्ष एस•पी•शुक्ल ने दोनों ट्रेक्टर ट्राली को यूपी उपखनिज परिहार निर्माण 3/57/70 खनन व खनिज अधिनियम के तहत सीज करने की कार्यवाही की व जिला खनन अधिकारी आर पी सिंह को जानकारी दे दी गयी है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें