बहराइच में नही रुक रही चोरी की वारदातें,पुलिस मुकदमा दर्ज करने से भी कतरा रही,नही हो रही कोई कार्यवाही……..
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :-प्रदेश सरकार की लाख कोशिसों के बावजूद बहराइच में हो रहे अपराधों पर किसी किस्म की कोई रोक नही लग पा रही है।क्षेत्र में चोरी,हत्यायें जैसे अपराधों का खुलासा करने में पुलिस पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रही है।बीते माह शहरी इलाके के एक मोबाइल शो रूम में हुई लाखों की चोरी का पुलिस कोई पता नही लगा पायी थी कि इसी बीच कोतवाली नगर क्षेत्र के ही मोहल्ला नाज़िर पूरा (पश्चिमी) क्षेत्र निवासी राजू उर्फ़ कमरुद्दीन के मकान में चोरों द्वारा दिन दहाड़े दरवाजा तोड़ कर घुसे चोरों ने घर की अलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात और लाखों रूपये की नकदी चोरी कर फरार हो गये।रात को दुकान बन्द कर घर लौटे गृह स्वामी द्वारा अंदर से कुंडा लगा देख शक हुआ और पड़ोसी के घर से अपने घर में उतरने पर चोरी का राज फास हो सका।इस सम्बन्ध में जब पीड़ित ने क्षेत्रीय चौकी पर चोरी की सूचना दी तो उसकी बात को अनसुना कर दिया गया,अंततः पीड़ित ने पुनः कोतवाली नगर में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर खुलासा करने की बात की,लेकिन इसके बावजूद 24 घण्टे से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी पुलिस ने इस मामले में कोई संज्ञान नही लिया है।पीड़ित के मुताबित इस चोरी में उसकी पत्नी और बेटी का सम्पूर्ण सोने चाँदी का जेवर और करीब ढाई लाख रुपया नकद जो घर की अलमारी में रखा था उसे तोड़ कर चोरी कर लिया गया है।
पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर के मुताबिक़ उसका परिवार अपनी रिश्तेदारी में बाराबंकी गया हुया था और पीड़ित घर पर निर्माण कार्य करा रहा था जिसके तहत शाम को काम बन्द कराकर पीड़ित अपनी दुकान चला गया तथा रात को लगभग 10 बजे जब वह पुनः घर वापस घर लौटा तो चैनल गेट खोल कर अन्दर प्रवेश करना चाहा तो देखा दरवाजे का बाहरी बेलन उखड़ा पड़ा है और अंदर से दरवाजा बन्द है,ऐसे में पीड़ित ने पड़ोसी के घर से अपने घर में प्रवेश किया और घर में बिखरा सामान व अल्मारी टूटी पायी तथा उसमें रखा उक्त सभी सामन गायब हो चुका था।ये सब देख पीड़ित बदहवाश हो गया।चोरी की तत्काल क्षेत्रीय पुलिस चौकी पर सूचना दी गयी।नतीजे में एक पुलिस कर्मी आया और देख कर चला गया लेकिन इसके बाद कोई न तो कार्यवाही हुई और न ही उसकी अभी तक एफ आई आर ही दर्ज हो पायी है।कोतवाली पॉलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है लेकिन जाँच करने मौके पर अभी तक कोई पुलिस कर्मी नही पहुंचा है जिसकी वजह से पीड़ित और उसका परिवार सदमे में परेशान दिखाई दे रहा है और शीघ्र कार्यवाही की आस लगाये बैठा है।अब देखना ये है कि क्या नगर पुलिस इस लाखों की चोरी का पर्दाफाश करने में सफल हो पाती है या दूसरी चोरी की तरह इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।