28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​एबलॉन पब्लिक स्कूल के लिए नही मायने रखते भारतीय वाहन के नियम


 
शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद की तहसील निघासन में स्थित इंग्लिश मीडियम विद्यालय जिसके प्रबंधक को ये नही मालूम कि भारतीय वाहन के नियम क्या होते है कैसे बैठाया जाता है वाहन के अंदर बच्चों को क्या बच्चों की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहा तहसील मुख्यालय में स्थित ये स्कूल।

बताते चले कि निघासन में सिंगाही रोड पर स्थित एबलान पब्लिक स्कूल जिसमे बच्चों को आने व ले जाने के लिए स्कूल ने प्राइवेट वाहनों की तैनाती की है जिससे बच्चों को लाया और ले जाया जाता है मगर स्कूल के प्रबंधक को इस बात से कोई लेना देना नही की ये प्राइवेट वाहन के चालक कैसे बच्चों को वाहन में बैठाते है।

इस स्कूल के वाहन की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो सीधे तौर पर बच्चों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ किये जाने की तरफ इशारा करती है।

 इस स्कूल के प्राइवेट वाहन के ड्राइवर गाड़ी में ठूस-ठूस कर बच्चो को बिठाते है जो सीधे तौर पर किसी अप्रिय घटना को दर्शाता है।

सवाल ये है कि आखिर इस विद्यालय का प्रशासन कब तक करता रहेगा नव निहालो की जिंदगी के साथ खिलवाड़।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें