28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​स्वच्छ छावनी-स्वस्थ छावनी अभियान चलाएगा लखनऊ छावनी



लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया- विमल किशोर।लखनऊ छावनी परिषद ने आज से  स्वच्छ छावनी सवस्थ छावनी अभियान को शूरू किया। ये अभियान दो अक्टूबर तक चलाया जायेगा।लखनऊ छावनी के सभी स्कूल के सभी बच्चों को छावनी क्षेत्र में रोड पर स्वच्छ छावनी सवस्थ छावनी के नारे के साथ स्कूली बच्चों ने जागरूक किया। 


इस अभियान में लखनऊ छावनी परिषद के सीओ सत्यनारायण  और उपाध्यक्ष अंजूम आरा क्षेत्र के पार्षद के रीना सिंघानिया स्वाती यादव एवं आर.ए.बाजार स्कूल के शिक्षक कृष्ण देव तिवारी ,पूमन ठाकूर, अर्चना,और सभी छावनी क्षेत्र के शिक्षकगण छावनी परिषद   मौजूद रहे।


कहते भी हैं कि देर आये दुरुस्त आये छावनी परिषद भी कुछ इसी अंदाज में स्वच्छता के मिशन को पूरा करने की मुहिम छेड़ चुका है ऐसा इतनी आसानी से हुआ ऐसा नही कहा जा सकता क्योंकि जिस तरह छावनी परिषद के वार्डो में व्याप्त गंदगी और उससे वहां के लोगों को उससे हो रही दिक्कत के बारे में न्यूज़ वन इंडिया लगातार ज़िम्मेदार अधिकारियों तक उनकी बात पहुंचा रहा था उसके बाद ये अभियान अपने वात्त्विक स्वरूप में पहुंचा है अब उम्मीद यही की जानी चाहिए कि वहां के लोग भी स्वच्छता मिशन में सहयोग कर छावनी को स्वच्छ बनाएं

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें