28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​महंत देवयागिरी ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प…

दीपकठाकुर, न्यूज़ वन इंडिया। नई सोच नई पहल इसी थीम के साथ आज नवरात्रि के दूसरे दिन शाम को डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर प्रांगण में जो आयेजन हुआ वो वाकई एक नई सोच और नई पहल से कम नही था।सनातनधर्म के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सामूहिक फलाहार का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भारी संख्या उपाथिति रहे।

आयोजन की शुरुआत मंदिर की महन्त देवयागिरी जी के सम्बोधन से हुई जिसमें उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को इस बात का संकल्प कराया के हम सभी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे और स्वछता सिर्फ अपने घर मे ही नही बल्कि उसके आस पास भी स्वच्छता रखेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि खुले में शौच और गंदगी से हम बीमार होते है इसलिए इससे भी दूर रहेंगे।उन्होंने इस बात का भी संकल्प दिलाया कि हम पालीथीन का प्रयोग नही करेंगे औऱ अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे जिससे हमारा लखनऊ देखने मे भी सुंदर लगेगा और प्रदूषण मुक्त भी होगा।

इस मौके पर उपस्थित सनातन धर्म फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रेम तिवारी ने वहां मौजूद लोगों के बीच अपने फाउंडेशन की कार्यप्रणाली को साझा किया साथ ही महन्त देवयागिरी जी की दिलखोल कर प्रशंसा की उन्होंने बताया कि उनका सनातन धर्म फाउंडेशन पिछले आठ वर्षों से सामूहिक फलाहार का आयोजन करता आ रहा है जिसकी प्रेरणा स्रोत कोई और नही बल्कि महन्त देव्यागिरी जी हैं।उन्होंने वहां उपस्थित सभी महिलाओं से ये अपील भी की के उन्हें भी त्योहारों पर ऐसे आयोजन करने चाहिए।

डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर में समय समय पर ऐसे आयोजन कराए जाते है जिसमे कोई ना कोई अच्छा सन्देश निहित रहता है ये कार्यक्रम भी उसी का एक हिस्सा मात्र था जिसमे बारिश के बावजूद काफी लोगों ने वहां पहुंचकर ना सिर्फ सामूहिक फलाहार लिया बल्कि स्वच्छता का संकल्प भी लिया इस मौके पर समिति के सदस्य व प्रचारक अमित  गुप्ता और अन्य लोग भी काफी प्रेम भाव से अपने कार्य मे तल्लीन दिखाई दिए जिस कारण ये आयोजन भी अच्छे माहौल और अच्छे इंतज़ाम के बीच सम्पन्न हुआ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें