28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​40  व्यक्ति से भरी नाव गोमती नदी के बीच मे जाकर पलटी !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राजिंदर सिंह:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

संदना।थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी गांव के पास स्थित गोमती नदी के बीच मे जाकर  एक नाव पलट गई।जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सीएचसी गोंदलामऊ लाया गया है।जहां इन सभी की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है। शुक्रवार को सायं आसपास के गांवों के लगभग 40 लोग नाव मे सवार होकर नदी पार स्थित सिद्ध बाबा के स्थान पर जा रहे थे।कि बीच धारा में जाकर नाव असंतुलित होकर पलट गई।जिसमें दिलीप 12पुत्र लालजी  ,राजकुमारी35 पत्नी पुतानी,अर्चना 45 वर्ष  पत्नी रामेश्वर, श्यामा35 वर्ष पत्नी हरीलाल व सोनी32  वर्ष पत्नी अवधेश आदि लोग डूबने लगे।देखते ही देखते इस घटना की खबर गांव तक पहुंच गई।ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर नदी में डूब रहे लोगों को बाहर निकाला।और परिजनों द्वारा उन्हें सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया।
जहां डॉक्टर धीरज,डॉक्टर पंकज कनौजिया, फार्मासिस्ट ओपी सिंह, के द्वारा समुचित रूप से इलाज किया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें