पुलिस अधीक्षक बहराइच ने किया थाना रुपईडिहा का आकस्मिक निरीक्षणबहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :- जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने जनपद की बागडोर संभालने के साथ ही नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष रुपईडीहा को साफ सफाई, फाईलो के रखरखाव व अपराधो के निस्तारण तथा जन शिकायतो के संबन्ध में मिली खामियों पर नाराज़गी दिखाते हुये कड़ी फटकार लगाई व निर्देश दिया कि जन शिकायती प्रार्थना पत्रो का निस्तारण शीघ्र कराया जाये।