28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​योगी या अखिलेश कौन सी सरकार है बेहतर


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को अपनी सरकार के प्रर्दशन से बेहतर काम करके दिखाने की चुनौती दी है. आपको अभी तक इन दोनो सरकारों में से कौन सी सरकार बेहतर लगी? कमेंट कर बताएं.

उत्तर प्रदेश में सरकार के छह महीने पूरे होने पर जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पीठ थपथपाई है आपको बता दे मंगलवार को योगी के सरकार का लेखा-जोखा सामने रखने के बाद अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर सरकार के दावों को झूठा बताते हुए एक-एक मुद्दे पर योगी सरकार को असफल बताया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि हमने साबरमती से अच्छा गोमती रिवर फ्रंट बनाया इसलिए उन्हें बुरा लग रहा है.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि हमने बच्चों को लैपटॉप दिया तो उन्होंने कहा कि ये जाति के आधार पर दिए गए है उन्होने कहा कि हमने रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर अवार्ड दिए वो सभी अवार्ड भी वापस ले लो और जाति पता कर लेते है.

अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली को लेकर योगी ने झूठ बोला है ये झूठी सरकार है, गांव में बिजली नहीं पहुंच रही है, यहां तक कि लखनऊ की भी बिजली कट रही है। अब दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन ये बिजली नहीं दे रहे है.

अखिलेश ने कहा कि योगी हमारी योजनाओं का फीता काटकर तालियां बजा रहे हैं लेकिन हमें धन्यवाद तक नहीं दे रहे। अखिलेश ने कहा कि हमारे एमएलसी तक ले लिए उन्ही का धन्यवाद दे देते। अखिलेश ने योगी सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम करार दिया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि विकास भाजपा का मुद्दा नहीं ये व्हाट्सएप के जरिए लोगों को बहकाकर वोट ले लेते हैं। व्हाट्सएप अफीम बना हुआ है जिसका ये इस्तेमाल कर रहे हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें