सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सिधौली -आज अटरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलगांव स्थित ठाकुरद्वारा प्राचीन हनुमान मंदिर में सभी ग्राम सभा के सम्मानित व्यक्तियों की बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता हिन्दू युवा वाहिनी के अटरिया अध्यक्ष उत्कर्ष प्रताप सिंह के द्वारा की गई, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हनुमान मंदिर रोड पर गंदगी को साफ कराना तथा मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की बात कही गई । जिसमें सभी सम्मानित व्यकितयों का सहयोग प्राप्त हुआ। ठाकुरद्वारा में स्थित प्राचीन मंदिर कई वर्षों से झाड़ियों व गलियारे में बना है,जिसके जीर्णोद्धार के लिए सभी ग्राम वासी व हिंदू युवा वाहिनी अटरिया के कार्यकर्ताओ द्वारा मीटिंग मे बात कही गई, सदियों से उपेक्षा का दंश झेल रहे हनुमान मंदिर के दिन अब बहुरने वाले हैं। इसकी शुरुआत हो बहुत जल्द ही होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हनुमान मंदिर की तस्वीर बदल जाएगी जिसमें श्री कृष्ण बिहारी अवस्थी, हरि शरण, अभिषेक शुक्ला मीडिया प्रभारी, अवस्थी(अधिवक्ता),अमरेन्द्र यादव(प्रधान प्रतिनिधि),लक्ष्मी अवस्थी, अवधेश अवस्थी, वीरभान सिंह, त्रिवेंद्रम सिंह,बब्लू शर्मा,सत्यम अवस्थी,सुमित अवस्थी,सुनील निगम,सोनू सिंह,विजय जायसवाल,प्रांजल सिंह,सुभम अवस्थी, रमन अवस्थी,सौरभ बाजपेई, मो.रफीक,मो.आरिफ,जहरूद्दीन आदि सभी नीलगांव वासी सम्मिलित हुए,तथा सफाई कराने का संकल्प लिया¦