अपने तो अपने ही लेकिन
हैं दूसरों के साथ त्यौहार मनाने का अलग आनन्द है……..एस पी जुगल किशोरबहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI:- अपने तो अपने ही हैं लेकिन दूसरों के साथ त्यौहार मनाने का अलग आनन्द है साथ ही इस तरह से त्यौहार मनाने से समाज को कुछ बेहतर सन्देश भी जाता है।ये बात जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने जनपद की कमान संभालने के बाद अपनी पहली प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बात चीत करते हुये कही।उन्होंने बताया कि उनका बहराइच में ट्रांसफर ऐसे वक्त में हुआ है जब हिन्दू और मुस्लिम दोनों सम्प्रदाय के त्यौहार एक पड रहे हैं।ये दोनों त्यौहार कानून व्यवस्था के लिहाज से हमेशा चुनौती भरे रहते हैं और सभी त्योहारों को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी रहती है लेकिन चूँकि मैं आध्यात्मिक परवर्ति का व्यक्ति हूँ और मुझे सभी धर्म और सम्प्रदाय से लगाव है अतः मेरी समझ से ये एक अच्छा अवसर होता है कि विभिन्न सम्प्रदाय के त्यौहार एक साथ पड़े और सभी लोग एक साथ मिलकर उसका आनन्द उठायें,समाज के लिये ये एक बेहतर सन्देश भी है।मोहर्रम और दुर्गा पूजा के पर्व एक साथ पड़ने की वजह से समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द और सुरक्षा की बात पर चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि मेरे आने से पूर्व भी अधिकारियों ने जनपद में इन पर्वों को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है लेकिन फिर भी मैं ये बताना चाहूँगा कि इस दौरान मैंने दोनों सम्प्रदाय के जिम्मेदार लोगों से मिल कर बातचीत कर ली है जिसके मुताबिक़ ताजियादारों ने ये आश्वासन दिया है कि ताजिया दफनाने के कार्यक्रम को वह 3 बजे तक सम्पन्न करा लेंगे और उसके बाद 5 बजे से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।इन सभी कार्यक्रम के सफल सम्पादन में सहायता के लिये 1 कम्पनी एस एस बी,1 प्लाटून पी ए सी के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है।रंग में भंग न पड़े और त्यौहार शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो जाये इसके लिये हमारी ओर से लोगों को चिन्हित कर 4667 लोगों को पाबन्द भी किया गया है।वही मूर्ति विसर्जन को लेकर मेरी ओर से समिति के लोगों से बात करके ये तय किया गया है कि विसर्जन के समय समिति के लोग अपने वालिन्टियर्स बना कर उन्हें जिम्मेदारी दे दें और उनकी लिस्ट पुलिस के पास होगी।इसके आलावा अन्य संदिग्धों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी जिसके लिये हमारी सादी वर्दी में भी फ़ोर्स हर मामले पर नजर लगाते हुये सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करेगी।जनपद की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के सवाल का जवाब देते हुये उन्होंने कहा कि मेरी नजर में अपराधी अपराधी ही है वह कितना बड़ा और असरदार क्यों न हो उसके साथ मेरी ओर से अपराधी जैसा ही बर्ताव होगा और किसी को भी समाज की शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नही करने दिया जायेगा।नवागत एस पी के जनपद आगमन पर विशेष चुनौती के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि बहराइच में मुख्यतया मेरी तो यही चुनौती है कि मैं प्रस्तावित इन दोनों त्यौहारों को शांति पूर्वक अच्छे ढंग से सम्पादित करा लें दूसरे जनपद में सुरक्षा प्रदान कराने के लिये क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और वहां की पुलिस लाइन हुआ करती है तो अपने दो दिनों में मैंने देखा है कि पुलिस लाइन तो ठीक है रही यहां की यातायात व्यवस्था तो उसके लिये भी आवश्यक दिशा निर्धारित कर कार्य किया जायेगा।अपने व्यक्तिगत अनुभवों को शेयर करते हुये उन्होंने बताया कि उनका साहित्य से विशेष लगाव रहा है और उन्हें साल 2012 मभगवत गीता के हिंदी रूपान्तर के लिये साहित्य रत्न का पुरस्कार भी मिल चुका है।पुलिस सेवा को लेकर उन्होंने बताया कि बहराइच आने से पूर्व वह गाजीपुर,बांदा,वाराणसी,इलाहाबाद,लखनऊ,चित्रकूट और रायबरेली में भी रह चुके हैं।श्री किशोर ने अपने कार्य के बेहतर सम्पादन के लिये मीडिया से सहयोग की अपेक्षा करते हुये उनके लिये हर वक्त ततपर रहने का भी आश्वासन दिया।