28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​अखिलेश से समझौते के लिए मुलायम तैयार, शिवपाल बनेंगे राष्ट्रीय महासचिव!

लखनऊ. मिशन-2019 के लिए रामरथ पर सवार होने को तैयार भगवा टोली से मुकाबले के लिए तैयार सपा के सुल्तान ने रुठे पिता की मान-मनौव्वल की कोशिश के साथ चाचा के मुद्दे पर समझौता करने का संकेत दिया है। अखिलेश यादव की कोशिश कामयाब हुई तो अगले सप्ताह पार्टी के आगरा में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन में तमाम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं, जबकि टीपू कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में स्थापित होंगे। चुनावी फतेह के लिए अखिलेश कुनबे की कलह खत्म करना चाहते हैं। संकेत हैं कि मिशन के लिए वह चाचा के मुद्दे पर समझौता करने के लिए तैयार हैं।

पार्टी को समझ में आई नेताजी की अहमियत

सपा के धुरंधर और पार्टी के कप्तान विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद सियासत के पहलवान मुलायम सिंह यादव की अहमियत समझ चुके हैं। इसी नाते बीते दिन राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने का न्योता देने अखिलेश यादव खुद पिता के सरकारी आवास पर पहुंचे। मुलायम सिंह ने अधिवेशन में शामिल होने का संकेत दिया है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पिता-पुत्र में सुलह का फार्मूला तय हो चुका है। चर्चा के मुताबिक, मुलायम सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा, जबकि अखिलेश यादव कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे। पार्टी के बड़े फैसले अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष की संयुक्त रजामंदी से होंगे। इस मसौदे पर अमल के लिए पार्टी के संविधान में बदलाव भी किया जाएगा।

चाचा के मुद्दे पर समझौत के लिए तैयार टीपू

सपा के सूत्रों पर यकीन करें तो समझौते की घोषणा में चाचा का मसला उलझा है। मुलायम सिंह चाहते हैं कि परिवार में फूट डालने वाले चचेरे भाई रामगोपाल यादव को किनारे किया जाए, जबकि अखिलेश यादव अपने सगे चाचा शिवपाल सिंह को पसंद नहीं करते हैं। मुलायम किसी भी कीमत पर छोटे भाई शिवपाल को अकेला नहीं छोडऩा चाहते हैं। ऐसे में बीच का रास्ता निकालने की कोशिश जारी है। शिवपाल को राष्ट्रीय टीम में स्थान दिया जाएगा, जबकि रामगोपाल को संसदीय टीम की जिम्मेदारी निभाने का काम मिलेगा। शिवपाल ने भी संकेत दिया है कि नेताजी को सम्मान मिल जाएगा तो वह सुलह करने को तैयार हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें