शरद मिश्रा”शरद”सिंगाही खीरी:NOI–यूपी सरकार के फरमान के बाद भी पी डब्लू डी विभाग द्वारा सडकों से गड्ढा नही भरायें गये जो रहगीरों के लिए सर दर्द बने हुये है। यूपी में योगी राज कायम होने के बाद मुख्य मंत्री मान्नीय आदित्य नाथ योगी ने प्रदेश की सडकों को गढ्ढा मुक्त करनें का फरमान जारी कर । सडक को गड्ढा मुक्त करने का आदेश पीडब्लूडी विभाग को दिया था।लेकिन सम्बंधित विभाग की उदासिनता के चलते इस तराई क्षेत्र की सडकों में अभी भी बड़े बड़े गड्ढे बने हुए है। जिस पर से रहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है। ग्राम नौरंगाबाद से ऐली फरदैहिया नौबना को जाने वाली सड़क जीर्णशीर्ण होकर गड्ढों में तब्दील होगयी है। सड़क पर पुलिया कालिंटर 4 महीने पहले टूट गया जिससे वहां बहुत भंयकर बड़ा गड्ढा हो गया जो रोज सड़क हादसे को दावत दे रहा है। अभी कुछ ही दिनों में क्षेत्र की सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां चालू होने वाली है जिससे किसानों को ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना पूर्ति करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है सडक पर साइकिल मोटर साइकिल से चलने वाले रहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है सड़क पर रात के अधेरे में कब हदशा हो जाये कुछ कहा नही जा सकता। पी डब्लूडी जेई शैलेन्द्र सिंहने बताया कि अभी तक हमारे पास सडक पर पंच व गड्ढे भरने के लिए बजट नही था। सड़क का इस्टी मेट तैयार कर लिया गया है जल्द सडक बनाई जायेगी।