28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​NH-24 राजमार्ग पर चलने वाली परिवहन निगम की बसों के चालक, परिचालकों की मनमानी !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला 

उतारपर्देश जनपद सीतापुर अटरिया  से सीतापुर- लखनऊ NH-24 राजमार्ग पर चलने वाली परिवहन निगम की बसों के चालक, परिचालकों की मनमानी से यात्री परेशान हैं। राजमार्ग पर अटरिया, गोधना, कुंवरपुर में स्टापेज के बाद भी बसें नहीं रोकी जाती। लोग बसों को हांथ देते रहते हैं और परिचालक निकल जाते हैं। यह क्षेत्र हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ की सीमा से जुड़ा है। यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में दैनिक व सामान्य यात्री, स्कूली बच्चे, दूध विक्रेता लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर तक की यात्रा करते हैं। अमान परिवर्तन के कारण लखनऊ- मैलानी रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन बंद चल रहा है। आवागमन के लिए मुख्य साधन बसें ही हैं। ऐसे में परिचालकों की मनमानी भारी पड़ रही है। सीतापुर डिपो, कैसरबाग डिपो की अनुबंधित बसें  नहीं रुकती, यात्रियों व आसपास के लोगो ने बताया कि बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। जब इसकी पड़ताल न्यूज वन इंडिया चैनल के संवाददाता ने की तो यात्रियों की बात सच निकली जिससे यहां से आने-जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना कर पड़ रहा है। इक्का दुक्का बसों को छोड़कर एक भी बस यहां नहीं रूकती है, बसे फर्राटा भरते हुए निकल जाती हैं. 

ऐसे में कस्बा अटरिया के लोगों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। बस न रुकने से मजबूरी में लोग डग्गामार वाहनों से यात्रा करने को मजबूर हैं¦¦

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें