कांकेर। तमाम फिल्मों के अलावा फेमस सीरियल शक्तिमान से बच्चों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर आकर छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे है। नक्सली क्षेत्र में हों रही इस शूटिंग की कहानी भी बच्चों से ही जुड़ी हुई है। खास बात ये है कि यहां के जंगलों में फंसे बच्चों को मुकेश खन्ना बचाएंगे। जानिए क्या है इस फिल्म की कहानी…
– मुकेश खन्ना अपनी टीम के साथ कांकेर में फिल्म हम 7 साथ हैं शूट कर रहे हैं। इस फिल्म में उनका डबल रोल है।
– एक रोल में वो प्रिंसिपल की भी भूमिका हैं तो दूसरे रोल में वो फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में हैं।
– मुकेश खन्ना की पहचान में बच्चों के दिलों में शक्तिमान के रूप में है जो बच्चों की पुकार पर पल भर में गोल-गोल घूमते हुए आज जाते हैं।
– इस फिल्म में वो शक्तिमान तो नहीं है पर काम कुछ ऐसा ही करने वाले हैं। मुकेश खन्ना की मानें तो शक्तिमान के बाद इस फिल्म की कहानी ने उन्हें काफी अट्रैक्ट किया और वो फिल्म करने के लिए राजी हो गए।
– यहां मलान कुडूम घाटी में में भी शूटिंग होनी है। इस कहानी में पिकनिक पर आए बच्चे जंगल और घाटियों में फंस जाते हैं।
– फिर फॉरेस्ट रेंजर के रूप में मुकेश खन्ना उन्हें बाहर निकालने में मदद करते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि ये वही घटी है जहां नक्सली मूवमेंट काफी रहता है।
मुझे क्या पता कि डॉल्फिन स्कूल का मालिक ऐसा है
– छत्तीसगढ़ के मशहूर डॉल्फिन स्कूल घोटाले पर मुकेश खन्ना ने कहा कि बेशक वे स्कूल के ब्रांड एम्बेसडर थे।
– उन्हें लगा कोई शख्स बच्चों के लिए इतना कुछ कर रहा है। पर जब उन्हें इस घोटाले की खबर मिली तो शॉक्ड हो गए।
– मुकेश खन्ना ने कहा कि वक्त मिला तो उसके मालिक से जाकर वे जरूर मिलेंगे।