शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI- बीते दिनों आये दिन चोरी व लूट की घटनाओं के चलते निघासन क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था क्योंकि क्षेत्र के कई गुरुद्वारों की गुल्लकों में चोरों ने हाथ साफ किया व क्षेत्र में कई जगह लूट व दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई जिसमे पुलिस भी निष्क्रिय दिख रही थी और यही वजह थी कि आये दिन चोरी व लूट की घटनाएं सामने आती थी।
एसएसआई मो० रफीक व एसएसआई भट्ट ने 42 हजार की लूट के अपराधी को पकड़ कर जेल भेजा।
बताते चले की कुछ दिन पूर्व दरेरी निवासी एक ग्रामी 50 हजार के भैंसा बेचकर वापस आते समय रौलीपुरवा के पास दो बदमाशों ने 42 हजार रूपया लूट लिया था क्योंकि 8 हजार रुपया उसके फेंट मे होने के कारण बच गये थे लूट के बाद पिड़ित ने शोर मचा दिया था तो उस दौरान ग्रामीण एकत्र हो गये थे और लूटा हुआ पैसा वापस मिल गया था घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया था एक आरोपी फरार हो गया जिसे पुलिस ने लूट का आरोपी सत्यप्रकाश निवासी रकेहटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।