सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
नवनियुक्त पुलिस कप्तान श्री आंनद कुलकर्णी जी के निर्देशानुसार पूरे जिले में अभियान चलाया गया जिसमें जिला बदर व वारंटियों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी की गए जिसमे संदना थाना अंतर्गत दो टीमो का गठन किया गया एक टीम में खुद थाना अध्यक्ष संदना सुभाष सिंह ,उपनिरिक्षक सियाराम चौरसिया व पंकज सिंह की टीम थी व दूसरी टीम में रामगढ़ चौकी इंचार्ज नीरज सिंह यादव व हमराही रमन यादव व सत्येंद्र प्रताप थे ।
संदना थाना क्षेत्र में कल रात कप्तान साहब के आदेशनुशार चलाये गए अभियान के दौरान वारंटियों के घरो की तलासी अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस को तीन वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।इन अपराधियो के खिलाफ वारंट जारी किए गए है और इन अपराधियो ने अपने अपने घरों में पनाह ले रखी थी कप्तान साहब के अभियान के तहत तलासी अभियान के दौरान इन सभी अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।
तीनो वारंटी अभियुक्त संदना थाना क्षेत्र के ही निवासी है व जिनमे से कुछ के खिलाफ संदना व गैर जनपदों के थानो में मुकदमा पंजीकृत है जिसमे से गोवर्धन लाल पुत्र सोभे निवासी ऊतर थोक ,सोनू शुक्ल पुत्र रमेश शुक्ल निवासी रालामऊ ,हरीश यादव पुत्र डल्ला निवासी मढिया थाना संदना के ही निवासी है ।
गोवर्धन लाल पर 138 ,9 आई एक्ट के तहत हजरतगंज लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत है ,
सोनू शुक्ला पर 166/14,323,504,506,427 के तहत संदना थाने में मुकदमा पंजीकृत है ,
हरीश यादव पुत्र डल्ला के खिलाफ 354,506,323,SC-ST के तहत संदना थाने में मुकदमा पंजीकृत है
इस संबंध में संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि तीन वारंटी गिरफ्तार किया गया है नियमानुसार कार्यवाही पूरी होने के बाद चालान किया जाएगा जिसमे से एक वारन्टी गोवर्धन लाल को हजरतगंज लखनऊ पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा