सीतापुर,अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
थानगाँव थाना इलाके में सोमवार की शाम एक संदिग्ध ब्यक्ति अवैध तमंचा लगाकर आन रोड चहलकदमी कर रहा था। तभी रोड गस्त कर रहे एस आई धीरेन्द्र सिहं व बिकास सिंह ने सक के आधार पर उसे रोकने का प्रयास किया तो संदिग्ध ब्यक्ति ने भागने का प्रयत्न किया। तभी दौड़ाकर संदिग्ध को थाना क्षेत्र के चंदौली घाट के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार संदिग्ध ब्यक्ति की जामा तलासी के दौरान पुलिस को उसके कब्जे से एक अदद बारह बोर देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बदामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील पुत्र संतराम निवासी ग्राम चंदौली बताया है। एस आई धीरेन्द्र सिंह के मुताबिक इससे पूर्व में भी इसके विरुद्ध गुण्डा एक्ट व दफा साठ जैसी संगीन धाराओं का आरोपी रह चुका है। गिरफ्तार ब्यक्ति को समबंधित धाराओं में अवैध तमंचे के साथ जेल भेज दिया गया है।