सीतापुर-अनूप पाण्डेय, रामकिशोर अवस्थी:NOI।
रेउसा सीतापुर में पुलिस कप्तान आनन्द कुलकर्णी के द्वारा जनपद के सभी थानों के आरक्षियों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में सभी थानों से वांछित चल रहे अपराधियो के बारे में जानकारी ली गई और सभी फरार चल रहे वांछितों को पकड़ने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी आरक्षियों को दिए गए। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिन आरक्षियों के साथ आज बैठक की गई है वो सभी वांछितों को पकड़ने के काम मे माहिर है। उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए गए है जिससे वह अपने क्षेत्र में फरार चल रहे अपराधियो को जल्द से जल्द पकड़ने में सफल हो । उसी तर्ज पर रेउसा
थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज व si ब्रज किशोर सिंह क0 कामता प्रसाद मिश्र क0 नजरुल हसन इन लोगों द्वारा मुखविर खास की सूचना पर ग्राम खरोन्हा के सेवता मोड के पास सुबह 6बजे गिरफ्तार किया गया । समय से न्यायीक अभिरछा सीतापुर भेजा गया मु0 स0 365/17 धारा 366 I P C राम सागर पुत्र रमैश्वर पासी व रमैश्वर पुत्र जुगराज पासी निवासी बिजेहड़ा थाना रेउसा को गिरफ्तार किया गया है।