नई दिल्ली, एजेंसी।भारत,इज़रायल के साथ जरूरी सैन्य एक्सरसाइज करने जा रहा है. इस सैन्य एक्सरसाइज में 8 राष्ट्र व शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवाद निरोधक अभियानों सहित विशेष बलों की क्षमताऐं बढ़ने की तैयारी में हैं. इस एक्सरसाइज में 16 गरूड़ कमांडो शामिल होंगे. जिसमें 45 सदस्यीय इंडियन टुकड़ी फ्लैग हवाई प्रशिक्षण एक्सरसाइज के तहत, इजरायल के विशेष बल के साथ कार्य करने में लगी है.वर्ष 2017 में हिंदुस्तान और इजरायल के बीच संबंधों में 25 साल पूर्ण हो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के असर से इज़रायल व हिंदुस्तान के संबंध व मजबूत हुए हैं. हिंदुस्तान ने साल 1950 में इजरायल को मान्यता दी. हिंदुस्तान का इस तरह का फैसला इजरायल की स्थापना के करीब 2 साल बाद लिया गया. इस तरह के संयुक्त सैन्य एक्सरसाइज का उद्देश्य विभिन्न अभियानों में विशेषज्ञता अर्जित करना है.गौरतलब है कि, इज़रायल अपेक्षाकृत कम जनसंख्या व कम क्षेत्रफल वाला राष्ट्र है लेकिन, इसके बाद भी यहां की सेना बहुत मजबूत है. सैन्य शक्ति के दम पर इज़रायल का विशेष असर है ऐसे में हिंदुस्तान व इज़रायल के बीच संयुक्त सैन्य एक्सरसाइज इंडियन सैनिकों की दक्षता को व बढ़ा सकता है. बताते चलें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया फाॅर इजरायल, इजरायल फाॅर इंडिया का नया नारा दिया था.