28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

‘PM ने चुनाव प्रचार का स्तर गिराया, भला मेरा और प्रधानमंत्री का क्या मुकाबला’

नई दिल्ली, एजेंसी। शिमला में अपने निजी आवास में अनौपचारिक बातचीत में वीरभद्र सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भला उनका और प्रधानमंत्री का क्या मुकाबला था, लेकिन प्रचार के मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी लगातार उन पर हमलावर रहे। सीएम ने आरोप लगाया कि पीएम ने प्रचार के स्तर को गिराया।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर अन्य भाजपा नेताओं ने उन पर निजी तंज कसे। प्रचार की इस तरह की परंपरा हिमाचल की नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि भाजपा के बड़े नेता उन पर हमलावर रहे, इससे साबित हो गया है विरोधियों के रास्ते में उनका कद एक बड़ा रोड़ा था। यदि ऐसा न होता तो पीएम नरेंद्र मोदी उनके खिलाफ प्रचार का स्तर नहीं गिराते

वीरभद्र ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं और वे एक छोटे राज्य के सीएम, ऐसे में उन्हें संयम से प्रचार करना चाहिए था। भला मेरा और पीएम का क्या मुकाबला। वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है मतदाता ऐसे नकारात्मक प्रचार का जवाब देंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें