नई दिल्ली, एजेंसी।रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने 1,164 पदों के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं तो यहां जाने आवेदन से जुड़ी हर जानकारी…
कुल पद- 1,164
पदों का विवरण- फिटर/ वेल्डर/ मैकेनिक/ मशीनिस्ट/ पेंटर/ कार्पेंटर/ इलेक्ट्रीशियन इत्यादि ट्रेड
आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 30 अक्टूबर, 2017 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को निर्धारित नियमों के अनुसार आयु सीमा में अधिकतम छूट दिए जाने का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क- अनारक्षित/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तहत 100 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा अनुसूचित जाति/ जनजाति/ महिला/ विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रक्रियाः उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के ऑनलाइन आवेदन करें।
चयन प्रक्रिया: आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट सूची के जरिये किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यताः आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10+2 प्रणाली के तहत 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास अथवा इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि– 29 नवंबर, 2017
संबंधित वेबसाइट- ncr.indinarailway.gov.in