रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर नगर निकाय चुनाव का नामांकन किया और टिंचू गुप्ता ने कहा नही छोड़ पाऊंगा अखिलेश का साथ.मैं समाज वादी हूँ समाज वादी रहूँगा, फिर चाहे मुझे चुनाव चिन्ह मिले या न मिले. मैं सपा नेता अखिलेश यादव से नाराज़ नही हूँ. शायद वो मुझसे नाराज़ है यही वजह रही कि उन्होंने मुझे नगरपालिका के पद के लिए लोगो द्वारा बहला फुसलाकर टिकट कटवा दिया गया है और पूर्व विधायक राधे श्याम जायसवाल को टिकेट दे दिया । टिंचु गुप्ता खुद इस बात को मीडिया के सामने कहा. टिंचु गुप्ता ने कहा की मैं चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव को नगर पालिका की कुर्सी गिफ्ट करूगा.