28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​लहरपुर एक कदम स्वच्छता की ओर प्रत्येक कदम मानवता की ओर ,एस डी एम रतिभान वर्मा !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

 लहरपुर एक कदम स्वच्छता की ओर प्रत्येक कदम मानवता की ओर प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी के स्वच्छ भारत आव्हान पर रतिभान वर्मा उप जिलाधिकारी लहरपुर संजय यादव तहसीलदार की प्रेरणा एवं गरिमामय उपस्थित में कई वर्षों से बंद पड़े सार्वजनिक सुलभ शौचालय का पुऩ संचालन बार एसोसिएशन लहरपुर के सहयोग से व्यापार मंडल लहरपुर द्वारा आज सोमवार से आम जनमानस के उपयोगार्थ समर्पित किया गया इस निशुल्क सुलभ शौचालय में महिला पुरुष दिव्यांग महिला दिव्यांग पुरुष हेतु स्वच्छ शौचालय एवं नहाने की व्यवस्था की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए लहरपुर व्यापार मंडल आगे आया है इस पहल से स्थानीय अधिवक्ताओं मुंशी सहित तहसील आने वाले वादकारिपो को सहूलियत मिलेगी उन्हें मल मूत्र त्याग के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा लहरपुर तहसील परिसर में निष्प्रयोज्य पढ़े कई वर्षों से 6 पुरुष ,एक दिव्यांग पुरुष ,दो महिला ,व एक दिव्यांग महिला शौचालय सहित तीन स्नान घरों का जीर्णोद्धार लहरपुर व्यापार मंडल की तरफ से कराया गया लहरपुर तहसील परिसर में करीब 7 वर्षों से देखरेख के अभाव में निष्प्रयोज्य पड़े थे व्यापार मंडल लहरपुर के अध्यक्ष अशरफ बिलाल ने बताया कि इन शौचालयों को स्वच्छ रखने के लिए सफाई कर्मी रखा जाएगा जिस का खर्चा लहरपुर व्यापार मंडल वाहन करेगा सार्वजनिक निशुल्क बंद पड़े सुलभ शौचालय के पुनः संचालन के मौके पर उप जिलाधिकारी लहरपुर रतिभान वर्मा ,तहसीलदार संजय यादव ,सीओ लहरपुर अखंड प्रताप सिंह ,कोतवाल इंद्रजीत सिंह सहित अधिवक्ता संजय गौड़ ,कमलेश्वर त्रिपाठी ,प्रमोद बाजपेई ,देवेंद्र पांडे ,कमलेश वर्मा ,बालकृष्ण वर्मा, रवि वर्मा व्यापारी व्यापारी गोलू रस्तोगी ,राजेश्वर रस्तोगी ,वीरेंद्र पुरी ,साहित सेंट बिलाल कॉन्वेंट स्कूल गनेशपुर के बच्चे स्लोगन के साथ उपस्थित रहे 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें